When will the metro train run again on the tracks? This question must have arisen in the mind of everyone ... Union Housing and Urban Development Minister Hardeep Singh Puri said that the government can take a decision in this regard next week on the possibility of restarting the Metro that has been closed since March 25. Is .. Hardeep Singh Puri, in an interview to The Economic Times, clarified that initially the common people will not be allowed to travel by metro. He said that metro operations with 50% capacity can be cleared.
मेट्रो ट्रेन पटरियों पर फिर कब से दौड़ेगी? हर किसी के जहन में ये सवाल जरूर उठता होगा... 25 मार्च से बंद पड़ी मेट्रो को फिर से शुरू करने की संभावनाओं पर केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सरकार अगले हफ्ते इस बारे में कोई फैसला ले सकती है.. इकनॉमिक टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया कि शुरुआत में आम लोगों को मेट्रो से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 50% क्षमता के साथ मेट्रो परिचालन को हरी झंडी दी जा सकती है।
#DelhiMetro #Coronavirus #Unlock3